#Jhabuahulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम पंचायत नारेला प्रतिदिन की तरह मोटर चालू करने के लिए पंचायत कर्मी कुए के पास पहुंचा। परंतु इस कुएं में मछलियों को मरे हुए तैरते देखा उसके होश उड़ गए। इसकी खबर तुरंत नारेला सरपंच बालू वसुनिया को दी। सरपंच ने सुझबुझ और तत्कालीन कार्रवाई से गांव के लोगों को सुरक्षित रखा। फिर मौके पर जाकर पीएच विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया। कुए पर पानी उपयोग न करने का नोट लिखा। इसी के साथ पूरे कुएं को जाल से बंद दिया। पीएच विभाग ने कुएं के पानी का सैम्पल ले जाकर चेक किया। जिसमें किसी विषाक्त पदार्थ की पुष्टि तो नहीं हुई। फिर आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है। बिजली के झटके से मछलियां मरीं होगी।
जिस पर सरपंच बालू वसुनिया ने कहा कि मोटर को निकालकर चेक करके नई मोटर को डाला जाएगा।