Uncategorized
101दीपको से गणेश जी एवं भारत माता की आरती उतारी गई।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप शिव गर्जना युवा मित्र मंडल के द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम को छावनी बाजार में 101 दीपक की महाआरती,56 भोग और भारत माता की आरती का आयोजन किया गया जिसमें रायपुरिया के प्रसिद्द प्रकाश बेंड से गरबा रास का आयोजन भी हुआ आरती रायपुरिया गांव के प्रथम नागरिक सरपंच होमीबाई नंदलाल निनामा ने आरती उतारी ग्रामीण अंचलों में गणपति बप्पा मोरया की धूम मची हुई है हर कोई आयोजन कर्ता बप्पा को रिझाने के लिए नया कुछ कर रहे।