झकनावदाझाबुआ

भारतीय डाक विभाग रतलाम संभाग के द्वारा पीएम श्री स्कूल में आयोजित की गई दीनदयाल स्पर्श योजना,,,उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण करेगी भारतीय डाक विभाग…!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा – आज दिनांक 29.9.2024 रविवार को भारतीय डाक विभाग रतलाम संभाग के द्वारा एक परीक्षा आयोजित की गई जिसमें पीएम श्री में अध्यनरत करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को डाक विभाग के द्वारा छात्रवृत्ति वितरण की जाएगी यह योजना दीनदयाल स्पर्श योजना के नाम से संचालित हो रही है जो कि आज रविवार को समय 11:00 am से लेकर 12:00 तक पीएम श्री स्कूल झकनावदा में परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6टी से 8वी के 191 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

 इस अवसर पर यह रहे उपस्थित…

संस्था के प्राचार्य आर.के. चौरसिया एवं भारतीय डाक विभाग संभाग रतलाम के अधीक्षक राजेश कुमावत एवं सहायक अधीक्षक रतलाम श्री प्रेमराज मीणा ,उपसंभगीय निरीक्षक रतलाम संतोष महते उपसंभागीय निरीक्षक जावरा इरफान अहमद, उपसंभागीय निरीक्षक अलीराजपुर चंद्रकांत पटले, उपसंभागीय निरीक्षक पेटलावद मो. अंसार, एवं रतलाम संभाग की और के एल पडियार, डीओ पीएलआई निरंजन गिरी उपस्थित रहे साथ ही सहायक के रूप में रायपुरिया सब ऑफिस से नरसिंह पाटीदार, झकनावाद बीपीएम सुनील कुमार शिंदे,धतुरिया बीपीएम रविंद्र सिंदरा,कालीकाराई बीपीएम युवराज सिंह, पालेडी एबीपीएम हिमांशु उपास्थित रहे।

 इस अवसर पर फिलटेली के अनर्गत बनवाई गए माय स्टांप आदरणीय अधीक्षक महोदय द्वारा पीएम श्री के प्राचार्य रमेश चौरसिया तथा प्रधानाध्यापक सेमिलिया बंटी कटारा सर को प्रदान किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×