#Jhabuahulchul
मेघनगर@मोहन संघवी
झाबुआ जिले में अवैध शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामले में, शराब माफियाओं ने अपने गुर्गों के जरिए दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब पत्रकार दशरथ कट्ठा और उनके साथी शराब माफियाओं के खिलाफ एक स्ट्रिंग ऑपरेशन कर रहे थे, जिसमें ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से शराब खपाने का खुलासा किया जा रहा था।
पिछले कुछ दिनों से झाबुआ में अवैध शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे रात होते ही राहगीरों की गाड़ियों की तलाशी तक लेने लगे हैं। इसी प्रकार की एक घटना कुछ दिनों पूर्व भी सामने आई थी, जब रतलाम से आ रहे दो व्यापारियों के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, मेघनगर क्षेत्र में एक ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद पत्रकारों ने मामले की पड़ताल शुरू की। जब पत्रकार कवरेज कर रहे थे, तो माफियाओं को इसकी भनक लग गई। इसके बाद माफियाओं ने गुंडों को भेजकर पत्रकारों पर हमला करवाया, जिसमें पत्रकारों को गंभीर चोटें आईं और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। इस हमले में पत्रकारों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सूचना मिलते ही मेघनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टरी जांच के लिए पत्रकारों को अस्पताल भेजा गया। वहीं, जिलेभर के पत्रकार एकजुट होकर थाने पहुंचे और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस घटना ने जिले में बढ़ते शराब माफियाओं के आतंक और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से कार्रवाई करते हैं।