झकनावदाझाबुआ

आस्था ,भक्ति ,उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि में उमड़ रही भक्तों की भीड़,,, भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या जैसे मधुर गरबों पर झूम उठी माताएं बहने..!

#Jhabuahulchul 

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

शारदीय नवरात्रि महोत्सव के 7 वें दिन बुधवार को नगर में हो रहे सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति छात्रावास परिसर में माताओं और बहनों द्वारा रंगारंग गरबों की प्रस्तुती दी जा रही है, मातारानी के चरणों में शिश नवाकर मां अम्बे के दरबार में मनमोहन गरबा रास करते नजर आ रही है। आज की महाप्रसादी का लाभ पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य आरके. चौरसिया , स्वास्थ विभाग के कृष्ण जामले ,और याराना ग्रुप के सदस्य द्वारा लिया गया।

*इनका हुआ बहुमान*

झकनावदा के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे रमेश दमामी जो की सैक्सोफोन एवं वॉल्यन के सुप्रसिद्ध कलाकार है झकनावदा नवदुर्गा उत्सव समिति के मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी,अध्यक्ष गोलू लोहार एवं राजेंद्र मिस्त्री, प्रदीप बोराणा, नरेन्द्र राठौड़ द्वारा साल दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया गया आप वर्तमान में झाबुआ निवास कर झकनावदा का नाम रोशन कर रहे है। इतनी वृद्ध अवस्था होने के बाद भी आपकी कला का कोई जवाब नही है।

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव में बालिकाएं, माताएं ,बहने अपना अपना समूह बनाकर अलग अलग ताल पर गरबा नृत्य करते नजर आ रही है। तो वही कोई राजस्थानी ड्रेस तो कोई मराठी ड्रेस तो कोई राजस्थानी गुजराती वेशभूषा में गरबा खेलते नजर आ रही है। गरबे में सैकड़ों की तादात में मातारानी के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

 

अतिथि द्वारा इनको किया पुरस्कृत

श्रेष्ठ गरबा नृत्य, श्रेष्ठ फैंसी ड्रेस में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को पांच दिवसीय लाभार्थी मनीष कुमट,संजय व्यास, गोपाल सोनी,नमन पारलेचा, शुभम कोटडिया,हितेश राठौड़ परिवार द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा उसी क्रम में बनारस से पधारी आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती नूतन – सुनील मिस्त्री (पी डब्लू डी विभाग बनारस) के शुभ हाथों से ऋषिका देवड़ा,दीक्षा राठौर,शिवानी चौहान,सिमरन कनालची,कनक मिस्त्री,सरोज राठौड़,नानी माली,तनु राठौड़,काजल राठौड़,आरती चोयल को पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×