#Jhabuahulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी के गायत्री माता मन्दिर पर गीता जयंती पर्व मनाने के लिए बैठक का आयोजन हुआजो दिसंबर 11 ,2024 तद्नुसार अगहन शुक्लपक्ष एकादशी,युगाब्द 5161 , बुधवार को है । यह पावन मोक्षदा एकादशी तिथि जो गीता जयंती है.।
भारतीय संस्कृति झाबुआ द्वारा गीता जी के उद्देश्य को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक ले जाने और उसके महत्व को प्रतिपादित करने हेतु सारंगी क्षेत्र में आयोजन संस्कृतभारती झाबुआ के तत्वावधान में किया जाना है।जिसे सम्पूर्ण विश्व में भी भारतीय संस्कृति के लोगों के द्वारा गीता जयंती मनाई जाती है।
इसी निमित्त यह बैठक रखी गई थी । जिसमें नगर से गण्यमान्य कृषकों , शिक्षकों और मन्दिर के पुजारी ने सहभागिता की। आगे भी इस प्रकार की बैठकें इस क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को चलती रहेगी। आज की बैठक चर्चा में गीता जयंती के लिए स्थान तय हुआ। व्यवस्था के लिए आगे बैठक में उत्सव समिति गठित होगी।