#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के क्षत्रिय सकल पंच राठौड़ समाज के द्वारा श्री कृष्ण राधा मंदिर पर एक बैठक आयोजित रखी गई जिसमें समाज के सर्वजन उपस्थित हुए बैठक में अन्नकूट महोत्सव का हिस्सा किताब किया गया एवं राठौड़ समाज के अध्यक्ष सुरेश राठौड़ द्वारा अपने 3 वर्षों का शानदार कार्यकाल पूर्ण होने पर स्वेच्छा से अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर नवीन अध्यक्ष पद के लिए सकल पंच से आग्रह किया , नवीन अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध जितेंद्र रतन लाल राठौड़ को मनोनीत किया गया एवं सचिव पद के लिए शुभम सुरेश राठौड़ को मनोनीत कर समाज जन द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना करी। इसी के साथ नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पंकज राठौड़,नारायण पटेल, लकी राठौड़, तरुण राठौड़, पीयूष राठौड़,सुनील राठौड़ और सह सचिव अर्जुन राठौड़ समिति गठित कर पूर्व अध्यक्ष एवं नवीन अध्यक्ष, सचिव का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सकल पंच राठौड़ समाज एवं नवयुवक परिषद के सभी जन उपस्थित रहे।