17 अप्रैल को निकलेगी श्रीराम नवमी शोभायात्रा,,समिति की बैठक सम्पन्न,,,,गिरिराज मोदी को सर्व सम्मति से चुना अध्यक्ष।
अलीराजपुर@मनीष अरोडा
आलीराजपुर। आगामी चैत्र माह में आने वाली राम नवमी पर्व को लेकर श्रीराम नवमी उत्सव समिति की एक बैठक बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर गत दिवस रात्रि 8.30 बजे आयोजित की गई। इस बैठक में 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा आयोजन का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ द्वारा शोभायात्रा की भव्यता के लिए अपने अपने सुझाव रखे गए। इस पर आगामी दिनों में सर्व हिंदू समाज की एक बड़ी बैठक आयोजित कर उन पर अमल करने के लिए समितियों का निर्माण किया जाएगा। गत वर्ष भगवान राम के जन्म उत्सव के अवसर पर राम नवमी पर आलीराजपुर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें महिलाओ, बच्चाें से लेकर आमजनों ने सहभागिता की थी। शोभायात्रा को भव्यता देने के लिए इस वर्ष भी महिलाओ की सहभागिता करने के लिए महिलाओ की अलग से बैठक रखी जाएगी व उनके सुझावाें पर काम किया जाएगा। शोभा यात्रा आयोजन को लेकर रामनवमी उत्सव समिति की बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने वर्ष 2023 में निकली शोभायात्रा के आय व्यय की जानकारी दी। समिती अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने पिछले वर्ष की एतिहासिक शोभायात्रा हेतु सभी सदस्यों का आभार जताया। बैठक में सर्व सम्मति से गिरिराज मोदी को पुनः समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि दीपक शर्मा को सचिव और कल्पेश बिस्या को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में आगामी 17 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाले जाने का तय किया गया। आयोजन को लेकर सर्व हिंदू समाज एवं नगर के वरिष्ठ जनों की एक अलग से बैठक भी रखी जाने की जानकारी दी गई। बैठक में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी घनश्याम दास महाराज,समिति के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र शर्मा,रितेश राठौड़,सुधांशु चंदेल,समिति के मार्गदर्शक अशोक ओझा,पूर्व कोषाध्यक्ष अक्षय गुप्ता,सिद्धार्थ जैन सहित समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे।