Uncategorized

2 अक्टूबर को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर व नगर के वृद्ध जनों का सम्मान कर शासकीय पीएम श्री स्कूल में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई।

झकनावदा@नारायण राठौड़ 

झकनावदा – पेटलावद विकासखंड के नगर झकनावदा की शासकीय पीएम श्री स्कूल में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तो वही महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है उसी क्रम में विद्यालय द्वारा 2 अक्टूबर को वृद्ध जनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सर्वप्रथम वृद्ध जनों को स्कूल के मुख्यद्वार पर तिलक लगाकर शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा ढोल ढमाको के साथ स्वागत कर आगवानी की गई। तत्पश्चात समस्त उपस्थित वृद्ध जनों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पमाला भेंटकर धूप द्वीप प्रज्जलित कर आयोजन का श्री गणेश किया। तत्पश्चात स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा महात्मा गांधी के नरसिह मेहता द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय गीत *वैष्णव जंतु तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे* पर सामूहिक नृत्य किया। तो वही वही स्वच्छता गीत पर स्वच्छता जागृति हेतु बच्चों द्वारा नृत्य कर स्वच्छता के लिए जागरूक किया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। तत्पश्चात उपस्थित नगर के सम्मानिय 14 वृद्धजनों का पीएम श्री स्कूल की ओर से प्राचार्य रमेश चौरसिया, पालक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली, भूपेंद्र सिंह सेमलिया, हरिराम पडियार,राधेश्याम देवड़ा,मनीष कुमट,श्रेणिक कोठारी ने साल श्रीफल व पुष्पमाला पहनाकर लिफाफा भेट कर सम्मान किया। इसके बाद संकुल प्राचार्य रमेश चौरसिया ने स्कूली बच्चों को माता-पिता का सम्मान करने एवं उनके कहे गए पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी दी , इसके साथ ही सेमलिया के युवराज राठौर बॉक्सिंग में राज्य स्तरीय संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय पर उच्च स्थान प्राप्त करने एवं जिले का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल लाने पर शाला की और से सम्मान किया गया तो वही भव्य राठौड़ द्वारा कौशल प्रदर्शनी में झाबुआ जिला स्तरीय पर द्वितीय स्थान व मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनका भी पीएम श्री स्कूल द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*इनका किया गया सम्मान*

पीएम श्री स्कूल में वृद्धजनों का सम्मान एक अनोखी पहल नगर में प्रथम बार आयोजन आयोजित किया गया।जिसमे नगर के वरिष्ठ वृद्धजन *शोभागमल कोठारी बाबूलाल वोहरा, बाबूलाल व्यास, मंगलेश्वर दास बैरागी, ज्ञानमल भांगू, कनकमल कोठारी, जसकरण कोठारी,भूपेंद्र सिंह सेमलिया, अनोखीलाल कटारिया, मांगीलाल राठौड़, नाथूलाल माली, रामनारायण राठौड़,कालूराम चोयल,रामा गरवाल,नंदलाल बरफा* आदि का सम्मान किया गया। वही वन कन्या आश्रम की छात्राओं एवं स्टाफ राजेश भिलाला एवं कलावती मकवाना द्वारा आयोजन में सहभागिता की।

*यह रहे उपस्थित*

इस अवसर पर श्रीमती मोनू सोलंकी, दिनेश बघेल, ॐकार लाल चोयल , लक्ष्मण गेहलोत, सुरेश कुमार नगरिया,आयुषी जोशी, शिवानी चौहान, दीपिका चौहान,श्रीमती पूजा कटारे,रितिका चौहान,शिवानी राठौड,अमीषा राठौड़,संजय व्यास सहित ग्रामीणजन मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×