Uncategorized
23 वें अन्नकुट महोत्सव को ले कर राठौड समाज सकल पंच द्वारा रखी गए अहम बैठक।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – कल दि.18/11/202 को रात्रि 8:00 बजे नगर के श्री राधे कृष्णा मंदिर पर सकल पंच राठौड़ समाज द्वारा अन्नकुट महोत्सव को लेकर एक बैठक रखी गई जिसमें सर्व राठौड़ समाज जन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी प्रतिवर्ष के अनुसार अन्नकुट महोत्सव दिनांक 24/11/2023 वार शुक्रवार कार्तिक मास 12 (बारस) को बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा | बैठक में राठौड़ समाज द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी दिए गए जो सर्व राठौड़ समाज को मान्य है | राठौड़ समाज अध्यक्ष सुरेश राठौड़ एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सभी से अपील की गई कि इस आयोजन में सभी मिलकर सहयोग प्रदान करें और इस आयोजन को सफल करें |