3 सितंबर से पेटलावद तहसील में जयस निकालेगी आदिवासी बचाओ पैदल यात्रा, इन गावों से होकर गुजरेगी विशाल यात्रा ।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
जयस सामाजिक संगठन की आयोजित बैठक में आदिवासी वर्ग के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गई ,चर्चा के उपरांत निष्कर्ष निकाला गया कि आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास (शिक्षा , स्वास्थ्य ओर रोजगार सहित) के लिऐ सामाजिक जन चैतना की आवश्यकता है, इस हेतु सुझाव आया कि आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिऐ आवश्यक ज्वलंत विषयों के साथ , पेटलावद क्षैत्र में क्यों न एक जन चैतना रैली का आयोजन रखा जाऐ , इस हेतू सभी कार्यकर्ताओं ने *आदिवासी बचाओ पैदल यात्रा* के नाम से पेटलावद विधानसभा क्षैत्र में आदिवासी वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिऐ जनजागरण करने का आमराय से प्रस्ताव पारित किया।यह यात्रा आगामी 3 सितम्बर से पेटलावद तहसील के करनगढ़ ग्राम स्थित माही नदी से आरम्भ होगी ।जो कि बामनिया अमरगढ़ – कोदली -झौंसर – मोहनकोट होती हुई कालीदेवी जाऐगी ।वहाँ से झकनावदा , बोलासा ,बेकल्दा , हमीरगढ़ , बरवेट , सारंगी , कसारवड़ी , मोहनपुरा , मांडन , मठमठ , गुणावद , घुघरी , करवड़ , डेहंडी , रामगढ़ , करड़ावद होती हुई पेटलावद आकर यात्रा का समापन एक जनसभा के आयोजन के साथ समापन किया जाऐगा।यात्रा में जयस एवम् अन्य आदिवासी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे ।