Uncategorized

30 वर्षीय आवासीय भूमि के पट्टे वितरण।

मेघनगर@संजय बंधु

मुख्यमंत्री शहरी भू अधिकार योजना 2023 के तहत नगर परिषद द्वारा वार्ड नं 08 से (1)श्रीमती लक्ष्मी लोकेंद्र हटीला और वार्ड नं 09 से (2)श्रीमती पुप्षा रोक ,(3)श्रीमती मथिन जेराल,(4)श्रीमती शांति बाबू,(5)श्रीमती पुष्पा रविकांत बारोठ , (6)श्रीमती शेजादी बसीर(7)रीना आनंद डामोर इस प्रकार कुल 07 पात्र हितग्राहियों को अस्थाई पट्टे वितरित किए गए। पट्टे हितग्राही अपनी भूमि का प्रमाण पत्र प्रकार खुशी से झूम उठे बोले अब हम निडर होकर रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मुकेश सोनी तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश मचार,भाजपा जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया,वार्ड 03 पार्षद श्री लाखन सिंह देवाणा,वार्ड 05 श्री संतोष परमार, समाज सेवी श्री राकेश जी जैन , तथा हितेश जी पड़ियार एस आई रावत ,सहायक लेखा प्रवीण ठाकुर आदि नगर परिषद कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए हुए पट्टे हितग्राही को संबोधित करते हुए जिला मंत्री भूपेश भानपुरीया ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा जो पात्र हितग्राही को 30 साल के लिए भूमि केपट्टे दिए जा रहे हैं तथा लाडली बहना आने वाले समय में प्लॉट एवं मकान बना कर दिए जाएंगे तथा मध्य प्रदेश शासन की कई अनेक महत्वपूर्ण योजना वर्तमान में चल रही है आप सब उसका लाभ उठाएं एवम कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राहुल सिंह वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×