4 दिन से महिला लापता, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस।
परवलिया@उमेश पाटीदार
32 वर्षीय लक्ष्मी चैनसिंह भाबर शनिवार रात अचानक घर से गायब हो गई जिसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी परवलिया में दर्ज कराई गई है। चैनसिंह भाबर का कहना है कि शनिवार रात को भोजन करके लगभग 10:00 बजे सभी घर वाले सो गए थे परंतु जब सुबह 4:00 बजे उठकर देखा तो लक्ष्मी कहीं भी दिखाई नहीं दी जिसे ढ़ूंढ़ने की घर वालों ने आसपास पड़ोस में एवं सभी जगह तलाश की पूरा दिन जब लक्ष्मी का कहीं पता नहीं चला तब रविवार को चैन सिंह भाबर द्वारा परवलिया चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई l जिसे पुलिस ने भी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर हे l वहीं महिला के पति का कहना है कि जिस किसी ने लक्ष्मी के बारे में जानकारी दी उसे ₹10000 का नगद इनाम दिया जाएगा।