54 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ ट्राईसाईकिल और अन्य उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 54 दिव्यांग बच्चों को लाभ मिला।विकासखंड पेटलावद अंतर्गत आज 27/12/2023को कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र पेटलावद अंर्तगत कक्षा पहली से आठवीं तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को एल्मिको टीम उज्जैन द्वारा प्रदाय विभिन्न उपकरण वितरण करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विकासखंड अंतर्गत अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का पूर्व में डॉक्टरों द्वारा मूल्यांकन किया जाकर एल्मिको टीम से प्राप्त उपकरणों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न दिव्यांगता वाले 54 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम बीईओ राकेश यादव की अध्यक्षता और बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में समस्त बी ए सी और सी ए सी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहन सोलंकी और आभार सुभाष पाटीदार ने माना।