6 मई को एमपी आएंगे राहुल गांधी,जोबट में करेंगे जनसभा,,,रतलाम झाबुआ आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र से काग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के पक्ष मे जन सभा को करेंगे सम्बोधित।
अलीराजपुर@मनीष अरोडा
अलीराजपुर:-कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 मई को अलीराजपुर जिले के जोबट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में यह सभा होगी, जिसमें राहुल आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने जिले के कांग्रेस नेताओं की बैठक कर विक्रांत भूरिया, जोबट विधायक सेना पटेल, महेश पटेल , कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम राठौड़ के साथ आज सभास्थल का जायजा लिया। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि राहुल गांधी 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिजन से मुलाकात भी कर सकते है। झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने बताया कि गांधी की सभा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। इसे लेकर जोबट में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली गई है। इसमें बूथ स्तर तक से मतदाताओं को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है।