6 वर्षीय नन्ही बालिका की भगवान शिव के प्रति आस्था,,,बर्फ से बाबा बर्फानी का शिवलिंग बनाकर की पूजा।
पेटलावद@ओपी मालवीय
भगवान शिव की आराधना, पूजा अर्चना भक्तजन तमाम प्रकार से करते आए है। श्रद्धालु कई बार अपने हाथों से मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण कर बाबा भोलेनाथ को मनाते है और अपने मन कि मन्नते पूरी करते है। वही पेटलावद के स्व. नितीराज सिंह(बना) और भावना कुंवर देवडा की 6 वर्षीय नन्ही बालिका मोक्षदाराजसिंह (निवी बना) ने बाबा बर्फानी के रूप में बर्फ से शिवलिंग का निर्माण किया। बालिका की भगवान शिव के प्रति इतनी आस्था है कि वह प्रतिदिन शिव मंदिर में जाकर भगवान को जल चढ़ाती है तो कभी अपने हाथों से कभी मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण करके पूजा अर्चना करती है। इस बार उसने पूजा का अलग तरीका सोचा और बर्फ से बाबा बर्फानी का शिवलिंग बनाकर पूरी आस्था के साथ विधि विधान से बाबा की पूजा की। इस दौरान अन्य भक्तों ने भी बाबा के दर्शन किये। उल्लेखनीय है कि बालिका प्रोग्रेसिव स्कूल की कक्षा पहली की छात्रा हैं, और पढ़ाई के अलावा पूजा पाठ में भी काफी रुचि रखती है। बालिका के दादाजी गजराजसिंह देवड़ा ने बताया कि मंदिर जाने के अलावा बालिका द्वारा घर में भी प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है, इससे घर मे भी पूरे दिन अच्छा माहौल रहता है। इसके साथ ही पूजा के दौरान बालिका पूरे विश्व मे सुख शांति बनी रहे इसलिए जाप भी करती है। साथ ही आज के समय मे अन्य बच्चें जो मोबाइल आदि में ज्यादा समय बिताते है उन्हें भी इस बालिका से प्रेरणा लेकर अपने धर्म के प्रति जाग्रत होने की आवश्यकता है।