7 सितंबर को बिजली कटौती के विरोध व क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का तीनो विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन।
झाबुआ@बबलू वैरागी
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ कार्य नहीं करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से खेतों में सिंचाई के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे हैं अल्प वर्षा होने से क्षेत्र सूखाग्रस्त होने की स्थिति में आ चुका है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस स्वीकृति के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार भाजपा के नेता जन आशीर्वाद रैली कर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं वही अल्प वर्षा बारिश कम होने की वजह से किसान परेशान है बिजली कटौती से किसान खेतों में पानी के लिए बिजली की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं बिजली विभाग प्रदेश सरकार द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस समस्या को लेकर जिले की तीनों विधानसभा थांदला पेटलावद झाबुआ में 7 सितंबर को प्रातः 11 बजे से विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन कर ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली व क्षेत्र को सूखाग्रस्त करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा तत्पश्चाप बस स्टैंड फव्वाराचौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा वही थांदला ,पेटलावद, मैं एसडीएम को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा आयोजित धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका विधायक वीर सिंह भूरिया वाल सिंग मेडा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कांग्रेस पदाधिकारी गौरव सक्सेना साबिर फिटवेल आशीष भूरिया या मीन शेख सुरेश मुथा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर मथि यास भूरिया सुरेंद्र ग्रवाल जितेंद्र सिंह राठौड़ गोपाल शर्मा श्वेता गंगा मोहनिया गेंदाल डामोर नर्वेश अमलियार पार्षद विनय भाबर रशीद कुरेशी हसन काजी करीम कुरैशी दीपू डोडियार वरुण मकवाना मालू डोडियार वसीम सैयद शीला मकवाना बबलू कटरा आदि कांग्रेस नेताओं पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि गणों से आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।