75 वा गणतंत्र दिवस नगर में बड़ी धूमधाम से मना…प्रभात फेरी के बाद निकाली गई तिरंगा यात्रा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया सभी कार्यालय पर ध्वज फहराया गया सभी शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई मुख्य समारोह ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किया गया ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच फूनदी बाई मेडा द्वारा ध्वज फहराया गया सरपंच द्वारा नगर वासियों को एवम सभी विभाग के कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी सभी शासकीय, अर्ध शासकीय संस्थाओं में ग्राम पंचायत की ओर से मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम के पश्चात नगर की युवा देश प्रेमियों द्वारा डीजे की धुन पर शानदार तिरंगा यात्रा पूरे नगर में निकाली गई।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में उप तहसील कार्यालय पर, ग्राम पंचायत भवन पर पुलिस चौकी पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर, नगर पत्रकार संघ कार्यालय पर, हाई स्कूल पर, कन्या हाई स्कूल पर, मिडिल स्कूल पर, प्राथमिक स्कूल पर, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, कन्या मिडिल स्कूल एवं सभी अर्थशास्त्र की स्कूलों पर ध्वज फहराया गया एवं गणतंत्र दिवस की सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं दी।
राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने कार्यालय पर झंडा वंदन किया।