#Jhabuahulchul
मुकेश सिसोदिया✍️
मुंबई से एक महिला झाबुआ के ग्राम रंगपुरा में सामाजिक कार्य के दृष्टिगत ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूल खोलने हेतु जनवरी माह में आई, अप्रेल माह में इस कार्य के लिए स्थानीय गादिया कॉलोनी में रूम पर रहने लगी। इस बीच अप्रेल महीने में स्कूल के लिए महिला की बात माधोपुरा में रहने वाले इसाई समाज के पास्टर धूमसिंह बारिया से हुई। उक्त पास्टर पर महिला ने स्कूल के बहाने उसका लगातार 2-3 महीने तक यौन शोषण करने, जबरन धर्मांतरण करने और स्कूल खोलने का कहकर लगातार पैसे एंठने का आरोप लगाया है।
पीड़िता द्वारा मीडिया को दिए गए बयान अनुसार विगत जनवरी माह में उसकी जिले में एक महिला निर्मला भूरिया निवासी रंगपुरा, झाबुआ से भेंट हुई। मुलाकात के दौरान पीड़िता को रंगपुरा एवं आसपास स्कूल खोलने हेतु इच्छा जाहिर की। जिस पर निर्मला भूरिया द्वारा माधोपुरा में रहने वाले पास्टर धूमसिंह बारिया से मुलाकात करवाई। धूमसिंह बारिया ने झाबुआ रहकर स्कूल खोलने हेतु मद्द करने की बात कहीं। पीड़िता के अनुसार जिसके बाद अप्रेल माह में गादिया कॉलोनी में रूम लेकर रहने के दौरान धूमसिंह बारिया ने अकेली विधवा महिला को देखते हुए प्यार में फंसाते हुए नजदीकीयां बढ़ाकर यौन संबंध स्थापित किए। पीड़िता ने बताया कि धूमसिंह बारिया द्वारा लगातार उसके साथ यौन संबंध बनाने के साथ अमीर होने से बार-बार पैसों की मांग एवं धर्मांतरण कर शादी करने का झूठा झांसा दिया। लगातार पैसों की मांग करने और संबंध बनाने के बीच 18 अगस्त, शनिवार रात धूमसिंह बारिया के परिवारजनों ने बेटे पोलुस बारिया, शीला बारिया एवं नवागांव के 2-3 लोगों ने मिलकर लात-घुंसों और डंडों से मारपीट के साथ मोबाईल, पर्स और आवश्यक दस्तावेज भी छीन लिए तथा रास्ते में ही घायल अवस्था में लावारिस छोड़कर भाग गए। पुलिस ने लिए महिला के बयान एवं मेडिकल करवाया। घटना में प्रथम दृष्टया रात्रि में पुलिस ने महिला से थाने पर आवेदन लेने के बाद अगले दिन रविवार को यह मामला तुल पकड़ने पर अभाविप एवं हिन्दू संगठन के पदाधिकारियांे को इसकी जानकारी लगने पर अभाविप से जुड़े पवन परमार, कापसिंह भूरिया, हिन्दू युवा जनजाति संगठन से कमलेश मावी सहित अन्य युवाओं ने पुलिस थाने पहुंचकर विरोध प्रकट किया। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए महिला के बयान लेने के साथ मेडिकल भी करवाया गया। उधर उक्त घटना के बाद से पास्टर धूमसिंह बारिया एवं परिजनों के मोबाईल बंद आ रहे है।
जांच की जा रहीं है….
घटना में महिला के बयान लिए जा रहे है एवं मेडिकल भी करवाया गया है। जांच बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
आरसी भास्करे, थाना प्रभारी, पुलिस थाना झाबुआ।