झाबुआटॉप न्यूज़

कल्याणपुरा पुलिस द्वारा कियोस्क सेंटरो पर धोखाध़डी करने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार..!

#Jhabuahulchul 

प्रेम प्रसंग व ऐशो आराम के लिये रुपयो कि आवश्यकता होने से धोखाधडी कर अपराध कि दुनिया मे आना बताया।

झाबुआ डेस्क। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा बढते सायबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देश दिये जा रहे है। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया के नेतृत्व में कियोस्क सेंटरो पर धोखाधडी कर रुपये ऐठने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

दिनांक 07.09.2024 को फरियादी दिलीप पिता मानसिह परमार निवासी नोगाँव व्दारा रिपोर्ट किया कि उसके कियोस्क सेंटर पर दिपक सोनी निवासी कल्याणपुरा व उसका साथी वीरसिह परमार निवासी नोगाँव मोटर सायकल से आये ओर बोले कि उसके पिताजी के खाते मे 40,000 रुपये डाल दो मैं आपको नगद रुपये दे रहा हुँ कह कर बईमानी व छल – कपटपुर्वक रुपये डलवाये व धोखाधडी कर रुपये न देकर भाग गया था। जिस पर थाना कल्याणपुरा अपराध क्र. 324/2024 धारा 138(2), 138(3), 318(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया।

दौराने अनुसंधान के उसके घऱ पर पता करते बताया कि 3- 4 माह से घर नही आ रहा है व कियोस्क सेंटरो वालो से रुपये ऐठने का काम कर रहा है । घटना को गंभीरता से लेते हुये मामुर मुखबीर किया। आज दिनांक 07.09.2024 को मुखबीर व्दारा सुचना मिली की बदमाश दिपक सोनी निवासी बानियाबाग कल्याणपुरा का नेगडी नदी पुल के पास बेठा है । जिस पर थाना प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया व्दारा तत्काल टीम बना कर रवाना किया गया । जिसकी घैराबंदी कर उक्त आरोपी को पकडा। जिसका नाम पता पुछते अपना नाम दिपक पिता राकेश सोनी निवासी कल्याणपुरा का बताया जिसे पकड कर थाने लाये।

जिससे पुछताछ करते बताया कि वह प्रेमप्रसंग के शौक के कारण रुपये कि आवश्कयता होने से कियोस्क सेंटरो में जाकर छलकपट व बईमानी से रुपये उसके खाते में डलवाकर भाग जाना व रुपये मिलने पर प्रेम प्रसंग मे खर्च कर ऐशो आराम कि जिन्दंगी जिने के शोक के कारण अपराध कि दुनिया मे आना बताया । जिसके कब्जे से 35,000 रुपये जप्त किये।

उक्त आरोपी से अन्य मामलों में पुछताछ करते उसके व्दारा माणक चौक रतलाम से एक मोटर सायकल MP 43 EF 8215 को चोरी करना बताया और थाना थांदला मे अंम्बे माता कियोस्क सेंटर पर नगदी 40,000 रुपये अपने खाते मे डलवाये व उसके बाद गाडी यही खडी है कह कर भाग गया। जोकि बईमानीपुर्वक धोखाधडी की उसके व्दारा पेटलावद, झाबुआ में भी कियोस्क सेंटरो से रुपये अपने खातो में डलवाकर लाखो रुपये कि धोखाधडी किया है। आरोपी के गिरफ्तार होने से झाबुआ जिले के कियोस्क सेंटरो पर किये जाने वाली धोखाधडी पर आंकुश लगेगा व कियोस्क सेंटरो के मालिको व्दारा थाना कल्याणपुरा कि सरहाना कि है।

सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया, उनि. खेमसिह चौहान, सउनि. नरेन्द्र परमार, प्रआर. रेवसिह, प्रआर. जंगोडसिह, आर. राहुल मुझाल्दा, आर. रविन्द्र बरडे, आर. बन्टु नलवाया थाना मेघनगर, सायबर सेल संदीप बघेल, महेश प्रजापपि, सुरेश चौहान, सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×