#Jhabuahulchul
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
जिले में पुलिस रक्षा सखी कार्यक्रम चला रही है। कार्यक्रम में पुलिस टीम स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर छात्राओं से संपर्क कर रही है। उन्हें कानून की जानकारी देने के साथ ही पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा में पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्ग दर्शन में “रक्षा सखी टीम ” प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिता तोमर ने बालिकाओं को यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, आत्मसुरक्षा, के संबंध में अच्छी तरह से समझाइश देकर जागरूक किया। छात्राओं को किसी प्रकार का भय, परेशानी हो तो तत्काल डायल 100 के द्वारा संपर्क कर सकते हो। नदी, नालों से दूर रहने, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाइए ओर नए कानून की जानकारी दी गई। विद्यालय के प्राचार्य राजपत ने तनाव मुक्त रह कर खुश होकर अच्छी पढ़ाई करने व परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अच्छी नौकरी प्राप्त करने के बारे में समझाया। चौकी प्रभारी खवासा हीरालाल मालीवाड़ ने भी जानकारी दी। इस अवसर पर महिला पुलिस आरक्षक दुर्गेश बैरागी 460 ,आयुषी बैरागी 419 , निकिता प्रजापति 267, जितेंद्र रावत 590 और विद्यालय का समस्त स्टॉफ ने उपस्थित रह कर सहयोग प्रदान किया। सह समन्वयक साक्षरता बलवीरसिंह डामर ने आभार व्यक्त किया।