Uncategorized

आधी रात को बंदूक की नोक पर 10 से 12 लोगो ने घर से किया किडनेप,, आज सुबह पुलिस का आया फोन कि सूकेश वाघेला ने लगा ली फांसी।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया

ग्राम सेमलिया में एक युवक को कुछ हथियारबंद लोगों ने आधी रात को अपहरण कर लिया। ओर आज सुबह पुलिस के द्वारा परिवार को सूचना दी जाती है। की आपके लड़के ने फांसी लगा ली। बामनिया से 7 किलोमीटर दूर थादंला विकासखंड के ग्राम सेमलिया मे 29-12-23 की रात को फरियादी ने बताया देपालपुर से करीब 10 से 12 लोग से एक स्विफ्ट एवं इको गाड़ी से मेरे घर आये मेरे लड़के को बंदूक कनपटी पर टेक कर अपहरण कर ले गए। मेरे पड़ोसियों द्वारा भी बीच बचाव किया गया पर वह हथियारबंद थे इसलिए बचाव नहीं कर सके। फिर वहां गांव में बातचीत करने पर पता चला। की राकेश गुर्जर और मेरे बेटे की तीन-चार साल पहले की मांगलेन थी। और आज सुबह 6:00 बजे हमें मोबाइल नंबर 6263927151 लगा कर बोला कि कि आपके लड़के सुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×