आदिवासी- बचाओ पर्यावरण बचाओ यात्रा को मिल रहा भारी जन समर्थन।
पेटलावद@दीपक मालवीय
विधानसभा क्षैत्र पेटलावद अन्तर्गत दिनांक 3 सितम्बर से जारी आदिवासी बचाओ -पर्यावरण बचाओ यात्रा का आज तृतीय दिवस रहा ।यात्रा गाँव-गाँव , फलिये -फलिये जब पहुंचती है तो यात्रा के स्वागत के लिऐ ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ता है। यात्रा में चल रहे सामाजिक कार्यकर्ता जन -जन से संवाद के माध्यम से क्षेत्रवासियों से उनके सुख-दुख को जान रहे है। तथा आदिवासी समुदाय कि विभिन्न समस्याओं को को दूर करने के उपाय बता रहे हैं।यात्रा के माध्यम से आदिवासी वर्ग, एससी वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक आरक्षण को अक्षुण बनाऐ रखने के लिऐ सामाजिक एकजुटता कि आवश्यकता की बात रखी जा रही है ।आरक्षण यथावत रहे इस हेतु उक्त सभी आरक्षित वर्ग एकता स्थापित करें । जल -जंगल-जमीन तथा पर्यावरण के संरक्षण की बाँतों के साथ शिक्षा , स्वास्थ्य ओर रोजगार की समस्याओं पर चर्चाऐं की जा रही है। सामाजिक एकता ओर समरसता की जनजागरूकता के लिऐ भी जनमानस से चर्चाऐं की जा रही है। ताकि आदिवासी वर्ग सहित क्षैत्र के सभी निवासीयों के सर्वांगीण विकास के लिऐ सड़क से संसद तक आवाज़ बुलंद की जा सके।यात्रा को मिल रहे।जनसमर्थन से राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है । इस यात्रा के मुख्य नेतृत्व कर्ता इंजीनियर बालुसिंह गामड़ निवासी गोदड़िया है।जो कि 15 वर्ष की शासकीय सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर पेटलावद विधानसभा से जयस समर्थित उम्मीदवार के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठौक चुके है ।पेटलावद विधानसभा के निवासियों को इस बार आदिवासी वर्ग का एक होनहार उच्चशिक्षित उम्मीदवार प्राप्त हो रहा है।यात्रा में जयस जिला प्रभारी कांतिलाल गरवाल भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन गामड़ सुरेश हटीला बंटू हटीला विकास सिंगाड़ एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्त्ता साथ चल रहें हैं।