आदिवासी बचाओ-पर्यावरण बचाओ यात्रा पहूंची झकनावदा।
पेटलावद@दीपक मालवीय
जय आदिवासी युवाशक्ति संगठन (जयस ) के बैनर तले जारी आदिवासी बचाओ -पर्यावरण बचाओ यात्रा का आज पाँचवा दिन रहा। आज प्रातःकाल माही नदी, मधुकन्या ओर खड़िया नदी के संगम पर स्थित आदिकालीन श्रँगेश्वर महादेव धाम कि पूजा अर्चना के बाद , यात्रा ने प्रतिदिन की भाँति अपने जनजागरण के अभियान पर आगे बड़ी।झकनावदा स्थित जननायक टंटियाभील की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत नगर के सम्माननीय नागरिक बंधुओं से यात्रा के आधार बिंदुओं पर जन- जन से संवाद किया । जनजागरण की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुऐ तारखेड़ी गाँव में यात्रा ने प्रवेश किया । विश्व मंगल धाम तारखेड़ी विराजित भगवान हनुमानजी के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दर्शन ओर पूजा अर्चना की । झकनावदा , तारखेड़ी , पिठड़ी , बोलासा आम्बापाड़ा आदि सभी गाँवों ओर फलियों में यात्रा को अभूतपूर्व स्नेह सम्मान मिला। यात्रा के प्रमुख जयस के इंजीनियर बालुसिंह गामड़,जयस ब्लॉक संरक्षक रोशनसिंह सिंगार ,सचिनभाई गामड़ ,दशरथ बारिया, जयस जिला मिडिया प्रभारी कांतिभाई गरवाल क्षैत्र के आदि का गाँव-गाँव फलिये -फलित फूल मालाओं से स्वागत किया । आदिवा बचाओ -पर्यावरण बचाओ यात्रा को मिल रहे मान -सम्मान ओर भारी जनसमर्थन से सामाजिक संगठनों में खुशी की लहर है।