आदिवासी युवा क्रांति संघ मध्यभारत के कार्यकर्ताओं की बैठक आज संकट मोचन हनुमान मंदिर देवीगढ़ पर रखी गई।
थांदला@डेस्क रिपोर्ट
संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने आदिवासी युवा क्रांति संघ को कैसे मजबूत किया जाए ‘ गांव गांव ‘ फलियों फलियों में कैसे पहुंचाया जाए…
आदिवासी समाज में फैल रहे मिशनरी धर्मांतरण को कैसे खत्म किया जाए ‘…
शिक्षा के प्रति हमारा आदिवासी समाज पिछड़ता जा रहे हैं ‘ आदिवासी समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति कैसे जोड़ना और कैसे जागरुक करना..
आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल की और हैं ‘ उन्हे कैसे सुधारा जाए..
आदिवासी समाज का दिन प्रतिदिन पलायन बड़ रहा ‘ एक प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रदेशों में जा रहे दिन दाहड़की मजदूरी करने जा रहे ग्रामीण आदिवासी ‘ उन पर कैसे रोक लगाई जाए…
आदिवासी समाज की सनातन संस्कृति को कैसे बचाएं ‘ रितिरिवाजो ‘ परंपराओ को कैसे बचाया जाए ‘ …
गांव खेड़ा में बसे बाबा देव, बाबी सावन माता के मंदिरों को कैसे बचाया जाए ‘ और उनका जीर्णोधार कैसे किया जाए…
समाज के युवाओं में बड़ रहीं बेरोजगारी को कैसे खत्म किया जाए ‘ और उन्हे स्वरोजगार हेतु कैसे आगे लाया जाए ‘…
संगठन को पूरे देश और #प्रदेशभर में जहां जहां आदिवासी समाज हैं वहां तक संगठन को कैसे ले जाया जाए ‘….
समाज में फैल रही कुरीतियों को खत्म कैसे खत्म किया जाए…
और जो आदिवासी समाज की शादियों में दहेज ‘ दापा ‘ को कम कैसे करें ‘ तेज आवाज में बज रहें dJ को बंद कैसे किया जाएं , और अंग्रेजी शराब को शादियां में पूर्ण तरीके से बंद करना…
गौ हत्या हों रहीं हैं उन पर रोक लगानी ….ऐसे तमाम मुद्दों पर कई चर्चाए करी ‘….
आदिवासी युवाओं को आर्थिक स्थिति से कैसे मजबूत किया जाए ‘ उन्हें स्वरोजगार हेतु जागरुक किया जाए…
बैठक में उपस्थित सभी *आदिवासी युवा क्रांति संघ मध्यभारत* के वरिष्ठजन और सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओ ने आदिवासी समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए।