आदर्श एवम पिंक मतदान केंद्र के साथ सभी मतदान केन्द्र पर मतदान दलों का गर्म जोशी से स्वागत किया।
#JhabuaHulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
मतदान दल का गर्म जोशी से स्वागत किया गया 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए आज रविवार को दोपहर को हायर सेकेण्डरी स्कूल पर आदर्श मतदान केंद्र एवं पिंक मतदान केन्द्र पर पहुंचे मतदान दल का स्वागत ढोल पुष्प वर्षा एवं तिलक निकालकर किया आपको बता दें कि यहां पर छः मतदान केंद्र है जिसमें तीन पिंक मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग ने बनाया जिसमें 145 मतदान केंद्र क्रमांक को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जहां पर स्वागत द्वार टेंट लाला हरा कारपेट बिछाया गया है सभी मतदान केंद्र पर आरो वाटर का पानी पीने के लिए साथ ही धुप से बचने के लिए टेंट लगायें गए ताकि मतदाताओं को छांव में रहकर अपने मतदान का उपयोग कर सकेंगे सभी मतदान केन्द्रों पर रंगोली बनाई गई एवं गर्मी के लिए कुलर लगा गये एव दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था कि गई मतदान दल ने सभी व्यवस्थाएं देख खुश हुआ ग्राम पंचायत सचिव तोलसिह निनामा ने बताया कि मतदाता अपने मत का उपयोग बैखौफ होकर करें साथ में बढ़-चढ़कर इस महा यज्ञ में आहुतियां दें मतदान दल के स्वागत के समय यह सचिव राजेंद्र सालवी , बी एल ओ हीरालाल सोलंकी ,पुनमचन्द पाटीदार ,सन्तोष भुरिया, भरत निनामा ,खुशहाल सिंह चौहान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।