आदर्श मतदान केंद्र को सजाया दुल्हन की तरह।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप निर्वाचन आयोग द्वारा बुथ क्रमांक 145 को आदर्श मतदान केंद्र घोषित होने के बाद उस केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया ऊपर टेन्ट तो जमीन पर कारपेट, गमले, रंग बिरंगी लड़ियां, स्वागत द्वार, पर पर आम के पत्ते का तोरण लगया गय वेलकम के चित्र लगाए गये, रंगोली बनाई एवं गुब्बारे लगाए गए हैं यह मतदान केंद्र काफी सुंदर लग रहा है। ग्राम पंचायत सचिव तोलसिह निनामा ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर सम्पूर्ण व्यवस्था आरो वाटर का पानी पीने के लिए मतदाताओं के लिए बैठने लिए कुर्सियां लगी हैं सभी मतदान केंद्र सी सी टीवी केमरे से लैस किए गये एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर रखी गई है ग्राम पंचायत सचिव ने मतदाताओं से अपील की कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लेकर मतदान करें 16 नवंबर को सुबह गांव के छः ही मतदान केंद्र पर मतदान टीम पहुंची सभी टीम का पुष्पमाला तिलक निकाल कर स्वागत किया। मतदान दल इस स्वागत से काफी खुश दिखाई दे रहे थे जब टीम पहुंची उस समय ग्राम पंचायत सचिव तोलसिह निनामा, सहसचिव राजेंद्र सालवी, बी एल ओ हीरालाल सोलंकी, सन्तोष भुरिया, पुनमचन्द पाटीदार, भरतलाल निनामा, खुशालसिह चौहान एवं रमेश वाखला आदि उपस्थित थे।