आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सभी त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील।
खवासा@आयुष पाटीदार
आगामी दिनों मे होने वाले त्योहार शिवरात्रि,भागोरिया हाट,होली,धुलेटि अन्य त्योहार को लेकर आज खवासा चौकी परिसर पर नवागत चौकी प्रभारी द्वारा शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर मे होने वाले कार्यक्रम को लेकर आमजन से चर्चा की एवं सभी त्योहार शांति पूर्ण मनाने एवं पुलिस का सहयोग करने की अपील की ओर नगर के मुख्य मार्गो पर ग्राम पंचायत द्वारा जनसहयोग से कैमरे लगाने की बात कही जिससे अपराधों पर अंकुश लगे। भगोरिया हाट को लेकर नागरिकों ने बाहर से पुलिस स्टाप एवं महिला पुलिस कर्मी बुलाने की मांग की जिससे भगोरिया पर्व मे हुगदड़ करने वाले पर निगरानी रखी जा सके एवं बड़े वाहनों को हाट बाजार के दिन बायपास से निकालने की बात अमाजन ने कही एवं बाजना रोड पर गति अवरोधन बनाने की बात भी कही जिससे दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक मे चौकी प्रभारी हीरालाल मालीवाड,सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह परमार,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसिंह चौधरी,सरपंच गंगा बाई खराड़ी,उपसरपंच मनोहर बारिया,पत्रकार मुकेश चौहान,प्रदीप सिसोदिया,टीकम दास बैरागी के साथ नगरवासी उपस्थित थे।