आज बिरज में होली रे रसिया के भजनों पर झूमे उठे श्रद्धालु,,,शीतला सप्तमी पर प्रजापत समाज ने धूमधाम के साथ निकाला जुलूस।
खवासा@कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
खवासा:- शीतला सप्तमी पर्व का त्योहार सोमवार को प्रजापत समाज द्वारा बड़े ही उत्साह ओर उमंग के साथ मनाया। वही नगर की महिला शीतला माता मंदिर पर पहुंच कर पूजन कर घर की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की साथ ही एक दिन पहले घर पर बनाएं गए नए-नए पकवान शीतला माता को चढ़ाये गए मान्यता है कि होली के बाद आने वाली शीतला सप्तमी से ही गर्मी में ठंडे भोजन की शुरुआत होती है इस दिन शीतला माता को ठंडा भोजन चढ़ाकर लोग उसी का सेवन करते हैं इस दिन किसी भी परिवार में घर पर चुला नहीं जलता है।
गुलाल में रमे श्रद्धालु,,, धूम धाम से निकला जुलूस…..
शीतला सप्तमी के अवसर पर प्रजापत समाज द्वारा शाम को बैंड बाजे व बग्गी में माताजी की तस्वीर रख कर और माताजी का वेश धारण कर बालिका जुलुश में शामिल हुई। जुलुश में महिलाएं पुरुष व बच्चे गुलाल उडाते हुए नाचते झूमते हुए चल रहे थे। जुलुश शीतला माता मंदिर से होता हुआ नगर के मुख्य मार्ग नीम चौक,राम मंदिर,पाटीदार मोहोला,गणेश मंदिर,हनुमान मंदिर से होता हुआ वापस शीतला माता मंदिर पहुंचा जहां महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई।