आज मनाई जाएगी श्री श्री १००८ काशी गिरी महाराज जी की पुण्यतिथि।
विभिन्न राज्यो के संत महात्माओं के साथ- साथ भक्तजन करेंगे शिरकत।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झाबुआ जिले के झकनावदा नगर से ५ किलोमीटर दूरी पर बसे प्रसिद्ध पावन धाम श्री श्रृंगेश्वर धाम पर आज 30/01/2024 को परम पूज्य गुरु देव ब्रह्मलीन श्री श्री १००८ काशीगिरी जी महराज की 21वी पुण्यतिथि बड़े उत्साह पूर्वक मनाई जायेगी वहा के गादीपति पूज्यगुरू देव श्री रामेश्वर गिरी जी के अथक प्रयासों से इस धाम की ख्याति विभिन्न राज्यो तक फल गई पिछले वर्ष भीं यहां पर 108 कुंडीय महायज्ञ संपन्न हुआ था यह धाम प्रकृति की गोद में बसा हुआ जो बड़ा मनमोहक है इस पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात और अन्य राज्य के श्रद्धालु पहुंचकर मां माही नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करेंगेयहां पर अति प्राचीन पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर, बाबा महाकाल का मंदिर, चारो ओर पानी से घिरा हुआ यह स्थल।इस आयोजन में सर्वप्रथम वहा के गाधिपति श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज द्वारा हवन पूजन कर महायज्ञ में पूर्णाहुति दी जायेगी, महा आरती उतारी जाएगी इसके बाद सभी भक्तों को महा प्रसादी वितरण की जाएगी इस आयोजन में पधारकर कर अपने जीवन को धन्य करें।