आज से होगा आईपीएल की तर्ज पर बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में क्रिकेट प्रेमियों व खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी आईपीएल की तर्ज पर होने वाले बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट स्पीड 11 क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से स्थानीय शासकीय बालक विद्यालय खेल मैदान पर होगा क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें पेटलावद, बामनिया, रायपुरिया, करवड़,घुघरी, सारंगी आदि जगह के खिलाड़ी सहभागिता करेंगे जो की आठ अलग-अलग टीमों में शामिल होंगे उक्त आयोजन में प्रथम पुरस्कार 51000 स्व.रामसिंह जी मखोड़ की स्मृति में संजय मखोड़ के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 41000 बंटी भेया द्वारा, तृतीय पुरस्कार 31000 नीलोफर बिल्डिंग मटेरियल के इरफान शैख़ की ओर से, चतुर्थ पुरस्कार 21000 कोदरसिंह जी मुणिया की ओर से रखा गया है।
मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों सहित समस्त ट्रॉफिया माही की गूंज प्रधान संपादक संजय जी भटेवरा के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस इस टूर्नामेंट में लाइट की संपूर्ण सुविधा अणुश्री ऑटोमोबाइल्स बामनिया की तरफ से रखी गई है।
ये रहेगी आठ टीमें:– ब्लैक पेंथर,भूमा 11,आजाद क्लब,माँ उमिया,थाला एक्सप्रेस,आशु 11,हैरी 11,पृथ्वी ब्लास्टर।