Uncategorized

आजाद नगर भगोरिया हाट मे भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व मे निकली ऐतिहासिक गैर।

अलीराजपुर@मनीष अरोडा

आलीराजपुर:- सोमवार से आदिवासी समाज के महापर्व भगोरिया हाट की शुरूआत हो गयी पहला भगोरिया हाट आलीराजपुर जिले के आजाद नगर ओर आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर लगा जहा आदिवासी समाज के यूवा महिला पूरूष और बुजूर्गो ने भगोरिया हाट का आनंद लिया वही आजाद नगर मे भील सेना संगठन के सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व मे स्थानीय त्रिमूर्ति चोराहे से ढोल मांदल के साथ ऐतिहासिक गैर निकाली जो मैला मैदान पर जाकर समाप्त हूई इस दौरान भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ने कहा के यह भगोरिया हाट का त्योहार साल मे एक बार आता है जिसमे हम सब होली की खरीदारी करते है सभी समाज जन को बधाई देते है ओर मैले का आनंद लेते है वही भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने बताया के आदिवासी समाज का महापर्व कहलाने वाला ये भगोरिया हाट का हम को साल भर तक इंतजार रहता है हम लोग भगोरिया हाट मे होली की खरीदारी करते है झूले का आनंद लेते है ढोल बजाते हुए नाचते गाते इस त्योहार को हम मनाते है वही भील सेना संगठन के सुप्रीमो शंकर बामनिया ने मीडीया से कहा सबसे पहले तो इस आदिवासी महापर्व भगोरिया होली रंगपंचमी ओर शीतला सप्तमी की सभी समाज जनो को हार्दिक बधाई हमारे आदिवासी समाज के इस त्योहार पर हम लोग आज चन्द्र शेखर आजाद की जन्म स्थली भाबरा के भगोरिया हाट मे आए जहा हमने ढोल मांदल के साथ ऐतिहासिक गैर निकाली ओर सभी को बधाई दी कल मंगलवार को आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन गैर निकालेगी जिसमें केनसिह भुरिया सर नवाल मेड़ा भागा पानगुडा दिलीप भुरिया रुमाल वसुनिया पतलिया सिगाड करण गणावत मदन भुरिया शंकर वसुनिया विकास सिगाड सेतान सिगाड शरद गणावत विनु खराड़ी प्रकाश सिगाड वर्शन मेड़ा रायचन मेड़ा आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×