आकांक्षी विकासखण्ड चिंतन शिविर का आयोजन मेघनगर में किया गया।
मेघनगर@संजय बंधु
जनपद पंचायत मेघनगर में आकांक्षी विकासखण्ड चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन श्री गणपत सिंह देवहरे खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। इसके उपरांत समस्त विभाग प्रमुख ने आकांक्षी चिंतन शिविर में अपने अपने इंडिकेटर के ऊपर चर्चा की गई। साथ ही विकासखण्ड को कैसे विकसित किया जाए, जिससे यह ब्लाक आकांक्षी विकासखण्ड से बाहर आये और प्रदेश में सशक्त विकासखण्ड के रूप में स्थापित हो इसकी रूप रेखा के ऊपर चिंतन किया गया। जिसमे खण्ड स्तर के समस्त विभाग प्रमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, आशा कार्यकर्ता, संकुल प्राचार्य, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर उपस्थित रहे।इस शिविर में सभी विभाग प्रमुख ने आपस में समस्त विभाग से समन्वय कर आपसी सहयोग करने की मंशा जाहिर की जिससे विकासखण्ड का विकास हो। अंत में शपथ ग्रहण किया कर चिंतन शिविर का समापन किया गया।शिविर में श्री महेश सोलंकी बीआरसी, श्रीमती वर्षा चौहान परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बीपीएम, बीसी स्वच्छ भारत मिशन, डा. सुरेश गौड़ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपस्थित रहे ।