आखिर कोन है यह शख्स जो चन्द दिनों में इतना लोकप्रिय बन रहा है..?
आयुष पाटीदार की रिपोर्ट
कुछ समय पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुवे उमेश पाटीदार जो आज पूरे जिले के लिए किसी परिचय के मोहताज नही है।भाई साहब के दर्जे से हर युवा के दिल में बस चुके उमेश पाटीदार बरवेट आज ग्राम जामली में शिवपुराण कार्यक्रम में शामिल हुवे जिनका स्वागत गांव के सभी युवाओं ने जोशीले अंदाज में भाई साहब का स्वागत किया।ग्रामीण युवाओं के साथ ही कथावाचक पंडित श्री बालकृष्ण नागर ने भी भाई साहब का स्वागत भगवा वस्त्र देकर किया। गांव के सभी युवाओं ने भाई साहब का स्वागत पुष्पहार पहना कर स्वागत किया।भाई साहब द्वारा जामली में अप्रैल महीने में क्रिकेट टूर्नामेंट की सौगात दी गई।जिससे पूरे ग्रामीणवासी में खुशी की लहर दौड़ गई।भाई साहब का मित्र मंडल जो की व्हाट्सएप पर उमेश भैया मित्र मंडल नाम से चल रहा है जोकि झाबुआ का सबसे बड़ा मित्र मंडल है। प्रस्थान करने से पहले भाई साहब ने सभी युवाओं का आभार माना एवम हमेशा साथ बनाए रखने की कामना की।