Uncategorized

आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे।

आलीराजपुर@मनीष अरोड़ा

आलीराजपुर:- आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया मंगलवार को आलीराजपुर जिले के आम्बुआ मे लगा जहा सुबह से ही आदिवासी समाज के युवा महिला पूरूष आदिवासी वेशभूषा मे शामिल हुए तो वही राजनैतिक दलो के अलावा आदिवासी समाज के सामाजिक संगठन भील सेना के सुप्रीमो शकर बामनिया भी अपने संगठन के लोगो के साथ भगोरिया हाट मे गैर निकालने पहूचगये यहा उन्होने स्थानीय जोबट तिराहे पर स्थित राणा पूंजा भील के गाता स्थल से ढोल मांदल के साथ ऐतिहासिक गैर निकाली जो प्रमुख मार्ग से होती हूई मैला स्थल पहूचकर समाप्त हूई इस दोरान भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ने मीडीया को जानकारी देते हुए बताया के आदिवासी समाज के इस लोकप्रिय त्योहार भगोरिया का हम सभी को इंतजार रहता है हम लोग साल भर के इस त्योहार मे होली की खरीदारी करते है ढोल बजाते है ओर नाचते कूदते हूए इस त्योहार को मनाते है ।वही भील सेना के सुप्रीमो शंकर बामनिया ने मीडीया को जानकारी देते हुए बताया के ये भगोरिया का त्योहार हमारे आदिवासी समाज का एक महापर्व जैसा है जिसमे हम सभी एक दूसरे को शूभकामनाए देते है बधाई देते है ओर भगोरिया की मस्ती मे झूमते है वही शंकर बामनिया ने भगोरिया हाट मे आए सभी आदिवासी समाज के यूवा महिला पूरूष बच्चे ओर बुजूर्गो को गेर मे शामिल होने पर बधाई ओर शूभकामनाए दी वही कल बूधवार को बरझर भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ऐतिहासिक गैर निकालेगी जिसमे सभी को सम्मलित होने का आह्वान भी किया इस दोरान भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल महेश बामनिया निर्भय सिंह चौहान मगन पचाया भाग भाई रमेश डावर खुमला चौहान केरमसिंह आम्बुआ, ढुढा मवड़ी फलिया,मथु आम्बी केकड़िया भाई करण गणावा दिनेश राजेश पचाया रंजीत पचाया सूबला बामनिया सहीत भील सेना संगठन के कार्यकर्ता ओर आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×