अणुव्रत समिति ने मतदाताओं को मतदान हेतु किया प्रेरित,,,प्रत्येक सदस्यों को संकल्प दिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए किया प्रेरित।
झकनावदा@नारायण राठौड़
जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा भवन झकनावदा में अणुव्रत विश्व भारती समिति राजसमंद अनुराग समिति झकनावदा के तत्वाधान में अणुव्रत सेवी सुरेश कोठारी व अनु विभा के संगठन मंत्री साधना कोठारी जी के निर्देशानुसार अनुरोध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के सदस्य गण तेरापंथ महिला मंडल के सदस्य गण तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य गण एवं अन्य समाज के गणमान्य नागरिक इस आयोजन में उपस्थित हुए। अणुव्रत समिति झकनावदा के अध्यक्ष प्रकाश भांगू ने अणुव्रत जागरूकता चुनाव का संकल्प दिलवाकर मतदाताओं को जागरूक किया तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्रेणीक कोठारी, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजू कोठारी, श्रीमती मोना कालिया, श्रीमती मोनिका भांगू, अनुराग समिति झकनावदा के मंत्री विजय बोहरा, शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक हेमेंद्र जोशी ,जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक अवधेश कुमार, कार्यकर्ता मुकेश मोरी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आभार तेरापंथ सभा के मंत्री श्री अजय कुमार व्होरा ने माना।