अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत जीवन विज्ञान दिवस मनाया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय + शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय+शा. बालक म विद्यालय रायपुरिया में अनुव्रत विश्वभारती सोसायटी राजसमन्द व अणुव्रत समिति रायपुरिया के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोटडिया के निर्देशानुसार अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत जीवन विज्ञान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। उक्त विद्यालय में जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का अभ्यास प्रदर्शन कराया। उन्होंने कहा कि जीवन विज्ञान का अभ्यास – किसी वरदान से कम नही है। झाबुआ जिला आचार्य मह महाप्राज्ञ की प्रयोग भूमि व आचार्य श्री महाश्रमण की प्रशिक्षण भूमि रहा है। जीवन विज्ञान शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं बौद्धिक, स्वास्थ्य संवर्धन का मार्ग प्रशस्त करता है।
इस कार्यक्रम में स्कूल मैनेजमेन्ट शिक्षक वृन्दु एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। अध्यापक के एस चन्द्रावत ने आभार व्यक्त किया।