आस्था पर विश्वास भारी, मुसीबतो का सामना करने के बाद भी मां के भक्तों ने बड़ा अंबाजी पैदल पहुंचकर किए दर्शन शिखर पर चढ़ाई ध्वजा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
यात्रा संचालक मोहनलाल अग्रवाल जी ने बताया कि
जय अंबे जय अंबे बड़े हर्ष की बात है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम सारंगी से बड़ा अंबाजी तक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया आज हमने 12 दिन में यात्रा को बड़े ही हर्ष के साथ अंतिम पड़ाव पर पहुंच कर मां के दर्शन कर लिए इस बार हमें बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा क्योंकि हम घर से निकले तभी से बरसात शुरू हो गई बरसात इस बार इतनी अधिक हुई कि हमें बहुत बड़ी रास्ते में परेशानी हुई क्योंकि बरसात की वजह से हमारे सभी यात्रियों के पांव में फोड़े फुंसी बहुत हुए इस वजह से चलने में परेशानी आई हम जब झालोद आए वहां पर ऐसी स्थिति बनी कि हमें अब यात्रा रोकना पड़ेगी एवं माताजी का रथ यही रखकर माताजी को एवं सभी यात्री को बस द्वारा दर्शन लाभ लेना पड़ेगा परंतु हमारे कार्यकर्ता हिम्मत और हौसला इतना रखा की उन्होंने साफ कह दिया हम तो किसी भी परिस्थिति में पैदल ही यात्रा करेंगे माताजी ने आप लोगों को जोश दिया आपकी हौसलों को बढ़ाया बरसात ठंड एवं अंतिम में गर्मी बहुत ज्यादा रही फिर भी आप लोगों ने हौसला नहीं तोड़ा एवं माताजी ने आपके वचन को निभाया यात्रा पूर्ण कार्रवाई इसी प्रकार हम सभी यह प्रण करें आने वाले समय में भी माता रानी इसी प्रकार हमारे हौसले को बड़ाय एवं इस बार हम जितने यात्री आए उससे डबल यात्री आवे इस यात्रा में हमारे साथी सुरेश भाई संतोष भाई का बड़ा सहयोग रहा एवं इन ने तन मन धन से सहयोग किया एवं हमारे तीसरे साथी राजेश जी बाबूलाल जी पाटीदार उनका भी बड़ा योगदान रहा माता रानी से मेरी प्रार्थना है आने वाले समय में इसी प्रकार हम सब हिल मिलकर यात्रा पूर्ण करें इस यात्रा में मेरे द्वारा किसी को कुछ कहा सुनाओ तो मैं आप सभी से हाथ जोड़कर क्षमा चाहता हूं मुझे आशा है कि आप मुझे क्षमा करेंगे अब हम माताजी की ध्वजा चढ़ाने के लिए नाचते गाते हुए जाएंगे एवं प्रेम पूर्वक माताजी पर ध्वजा चढ़ाएंगे इसके पूर्व हम सभी माताजी को जो हम साथ में लेकर आए एवं हमने माताजी से प्रार्थना की आप हमारे साथ रहे अब हम माताजी को यहां विराजित कर अपने घर को प्रस्थान करेंगे इसलिए हम सभी माताजी का विदाई गीत गाएंगे वह प्रेम पूर्वक माता जी को विदा करेंगे एवं यह प्रार्थना करेंगे के प्रतिवर्ष इसी प्रकार आप हमारे साथ रहे जय अंबे जय अंबे माता जी की कृपा से आप सभी की यात्रा शुभ रही यात्रा पूर्ण होने पर नगर वासियों एवं नगर पत्रकार संघ की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई