आस्था व विश्वास के प्रतीक महापर्व दुर्गा नवमी के दिन उमड़ा जनता का जन सैलाब….नगर के पत्रकार संघ द्वारा मां जगदंबे की प्रथम महाआरती एवं मां प्रसादी का लिया लाभ।
झकनावदा@नारायण राठौड़
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी पूनम चंद्र व मुकेश कोठारी -स्व. सुजानमल जी कोठारी एवं सह परिवार द्वारा अंतिम दिन महाआरती उतारकर लिया गया लाभ…..।
अंतिम दिन की महाप्रसादी के लाभार्थी श्री राम फाइनेंस एवं भीखण माइक्रोफाइनेंस के सदस्यों द्वारा प्रसादी वितरण की गई….।
झकनावदा – 9 दिनों से चल रही शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा नवमी पर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा 2023 मे अपने 32 वे गरबा महोत्सव को ऐतिहासिक तौर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया अंतिम दिन की प्रथम महाआरती नगर के पत्रकार संघ द्वारा उतारकर महाप्रसादी का लाभ भी संघ द्वारा लिया गया एवं समिति द्वारा आयोजन में पधारे तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र बैरागी, मनीष कुमठ, संजय व्यास, नारायण राठौर, हरीश राठौर, पीयूष राठौर, शुभम कोटडिया आदि का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गायक द्वारा सुंदर गरबे गाकर किया माता बहनों एवं बालक बालिकाओं द्वारा सज धज कर मां के प्रांगण में अच्छे गरबो का प्रदर्शन किया गया।मां अंबे के दरबार में नौ दिनों तक अपनी सेवाएं देने वाले गायक गोलू राजा राठौर दसई एवं उनकी टीम व 9 दिनो तक मां अंबे की आरती, प्रसादी तैयार करने वाले दयाराम प्रजापत ,मनीष प्रजापत, बादल प्रजापत ,और माता के प्रांगण को साफ सुतरा रखने वाले भाई रमेश मुनिया एवं प्रकाश शिंदे का भी साफा बांधकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।इस गरबा महोत्सव में पधारे मुख्य अतिथि के तौर पर नगर में सेवा दे रहे डॉक्टर अभिषेक तिवारी एवं महिला चिकित्सक वास्कले मैडम का भी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।नगर से पधारे अतिथि श्रैणिक कुमार कोठारी, मंगलेश्वर दास बैरागी, दुर्गा बहन पडियार, राकेश कुमार मग, राधेश्याम देवड़ा, सुखदेव पटेल, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौड़, संदीप कुशवाह उमरकोट ,ठाकुर जगपाल सिंह राठौड़ , श्रीराम फाइनेंस के सदस्य एवं पत्रकार संघ द्वारा नन्ही मुन्नी बच्चियो एवं माता बहनों को पुरस्कार प्रदान किए गए | नवरात्रि के अतिम दिन दुर्गा नवमी की रात्रि को 101 दीपको से आरती की थाली सजाकर पंडाल में मां अंबे के दरबार में महाआरती की प्रथम बोली लगाकर नगर के व्यापारी एवं वरिष्ठ अध्यापक पूनम चंद – सुजानमल जी कोठारी एवं परिवार के द्वारा महाआरती उतारकर लाभ लिया गया ,महाप्रसादी का लाभ श्रीराम फाइनेंस एवं भीखण माईक्रो फाइनेंस के सदस्यो द्वारा लिया एवं सभी को महाप्रसाद जी वितरण की गई।कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार जोशी द्वारा किया गया एवं नौ दिनों तक अपना अमूल्य समय देने वाले सभी भक्तों (श्रद्धालुओं) को धन्यवाद देकर समिति के संरक्षक हरिराम पडियार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।नगर से पधारे अतिथियों ने इस पूरे सफल आयोजन मे कड़ी मेहनत करने और चार चांद लगाने वाले कार्यकर्ताओं की सच्चे हृदय से तारीफ कर इस गरबा महोत्सव समिति की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी।तत्पश्चा नवदुर्गा उत्सव मित्र मंडल द्वारा मां अंबे को नम नाम आंखों से विदाई देकर नगर की सुखचैन की कामना की।