Uncategorized
आयुष विभाग द्वारा सीड बॉल का छिड़काव किया गया।

#JhabuaHulchul
पेटलावद@डेस्क। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ प्रमिला चौहान के निर्देशन में आयुष विभाग पेटलवाद द्वारा सामली में वन परिक्षेत्र277 में 2000 सीड बॉल का छिड़काव किया गया साथ ही कचराखदान में आयोजित जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सीड बॉल छिड़काव कार्यक्रम में भी सहभागिता की गई।