Uncategorized
अचानक बेमौसम बारिश होने से ईंट भट्टे वालों को हुआ नुकसान… किसानों की गेहूं की हुई फसल बर्बाद।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- जिले में बारिश के पानी ने किसानों की फसलों पर भारी नुकसान पहुंचाया है। मंगलवार रात हुई तेज बारिश से खेतों में तैयार धान की फसल को बर्बाद कर दिया। इसके साथ ही किसानों द्वारा खेतों में बुआई की गई टमाटर, कपास, गेहूं,मिर्ची, आदि कई फसलों पर बे–मौसम हुई बारिश ने पानी फेर दिया।
बेमौसम बारिश से ईट भट्टों वालों का हुआ नुकसान…
मंगलवार देर रात्रि में हुई अचानक बेमौसम बारिश से ईट भट्टों वालों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश का मौसम जाने के बाद से ईट भट्टों वालों ने अपना कामकाज पुनः प्रारंभ कर दिया था, लेकिन बारिश के कारण खुले में पडी कच्ची ईटे गीली होकर खराब हो गई।