अज्ञानता ने ली एक महिला की जान…बच्चा ना होने से कई दिनों तक चलता रहा तांत्रिक प्रयोग…मारपीट के दहशत में गई महिला की जान ।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
राणापुर थाने पर आज 5 जनवरी शुक्रवार को एक प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे एक महिला की मोत तांत्रिक क्रिया में झाड-फुक के दौरान लोहे की साकल से मारपीट की गई। जिससे महिला की तबियत खराब होने से जिला असपताल झाबुआ ले जाते समय रास्ते मे ढेकल घाट के समीप मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल झाबुआ में डाक्टरो के ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। राणापुर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीया तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर लिया हैं।
दरअसल महिला मजीता पति प्रकाश डामोर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नागनवाट थाना काकनवानी को बच्चे नही होने के ईलाज के लिये झांड-फुंक करवाने के लिए महिला तांत्रिक निवासी ग्राम भुरीमाटी थाना राणापुर लाए थे। मृतिका मजिता पर तांत्रिक क्रिया झाड-फुक के दौरान लोहे की साकल से मारपीट की गई। जिससे महिला मानसिक रूपसे प्रताड़ित हुई। महिला की तबियत खराब होती चली गई जिससे तांत्रिक महिला ने पीड़ित महिला को अस्पताल लेजाने को बोला। परिजन इलाज के लिए जिला असपताल झाबुआ ले जाते समय ढेकल घाट के समीप पीड़ित महिला की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल झाबुआ में डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जिसे पर 4 जनवरी को झाबुआ कोतवाली में मर्ग कायम कर प्रकयण राणापुर भेज दिया। जिस पर राणापुर पुलिस ने जाँच के बाद आरोपी हामिला के विरुध्द अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 304 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
डॉ प्रदीप डोडवाल ने बताया कि पीएम के दौरान महिला के शरीर पर ऐसी कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे केवल पैरो में खरोच आई हुई है। प्रथम दर्ष्टिया मोत का कोई बाहरी कारन नजर नहीं आया। अब विसरा की रिपोट पर ही कुछ खुलासा हो सकता है। बच्चा ना होने को लेकर केवल पति-पत्नी की खून जाँच से ही बहुत कुछ पता लगाया जा सकता हैं।
झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रुपरेखा यादव ने बताया कि मर्ग की जाँच के बाद राणापुर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी तांत्रिक महिला को गिरफ्तार कर लिए आगया है।
ऐसी घटनाओ ने झाबुआ की साक्षरता की स्थिति को काफी कुछ उजागर कर दिया है। देश और प्रदेश की सरकारों को ऐसी अज्ञानता को देखते हुए बहुत कुछ करना बाकि लगता है। अगर दोनों पति-पत्नी के खून की जाँच हो जाती तो बच्चे ना होने के कारणों का पता चल जाता।