Uncategorized

अज्ञात हत्या के प्रकरण के आरोपी को कट्टीवाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपी के द्वारा मृतिका की नृशंस तरीके से जंगल में हत्या कर दी थी। कटिठवाडा पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी को 24 घण्टें के भीतर गिरफतार करनें मे सफलता प्राप्त की।

अलीराजपुर@मनीष अरोडा

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि थाना कटिठवाडा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01-04-2024 को ग्राम पीपलपानी नाका पनाला रोड पर एक अज्ञात लडकी का शव होनें की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर कटिठवाडा पुलिस टीम के द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर पीएम कराया गया, जिसमे डॉक्टर के द्वारा मृतिका की हत्या करने के साक्ष्य पीएम रिपोर्ट मे आनें से थान कटिठवाडा मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302, 201 भादवि का दर्ज किया गया। अज्ञात मृतिका की पहचान एवं अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्री बी0एल0अटोदे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी कटिठवाडा, अलीराजपुर एवं चांदपुर पुलिस के 03 टीमों को अलग-अलग कार्यवाही हेतु लगाया गया। तीनो टीमों के द्वारा अज्ञात मृतिका की पहचान हेतु कटिठवाडा, चांदपुर एवं आमखुट क्षेत्रान्तर्गत पूछताछ की गई, जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतिका ग्राम चिचलाना की होना पाई गई। पश्चात तीनों टीमों के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु लगातार पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही थी, जिस पर ज्ञात हुआ कि मृतिका का सरदार पिता केन्दू 22 साल निवासी बिलवट थाना रंगपुर जिला छोटा उदयपुर के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा संदेही सरदार को अभिरक्षा मे लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतिका का उसके साथ प्रेमप्रंसग चल रहा था तथा मृतिका वर्तमान मे उसके अतिरिक्त किसी अन्य से बातचीत करनें के चलते, उसके द्वारा मृतिका की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा हत्या के प्रकरण मे गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। अज्ञात आरोपी की पतारसी मे थाना प्रभारी कटिठवाडा, अलीराजपुर एवं चांदपुर के अधीनस्थ स्टॉफ का सराहनिय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×