Uncategorized

अजा मोर्चा की बेठक आयोजित, प्रदेश मंत्री सहित जिलाध्यक्ष रहे उपस्थित।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट

स्थानिय भाजपा कार्यालय पर आज अनु. जाति मोर्चा की बेठक आयोजित कि गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री एंव झाबुआ-अलिराजपुर प्रभारी भगवति शिंदे उपस्थित हुए, बेठक में भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदिश जाटव अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, बेठक महापुरूषो एंव भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुरूआत कि गई । सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसके बाद भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने भाजपा को विभिन्न योजनाओ के बारे मे बताया ,साथ ही भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भगवति शिंदे ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को भाजपा द्वारा चलाई जा रही अजा वर्ग के लोगो के लिए योजनाओं के बारे मे विस्तृत रूप से बताया , विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर रखी गई उक्त बेठक मे शिंदे जी ने बताया कि जल्द ही अजा वर्ग के सभी जन इंदौर मे एकत्रित होंगे ,जहां प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी उन्हे संभोधित करेंगे, जहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में अजा वर्ग के लोगो को ले जाने की अपिल की गई हे , इंदौर संगम में 25 हजार से ज्यादा लोगो को एकत्रित करने का संकल्प है। बेठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजुधानक ने भी संबोधित किया , बेठक मे अजा मोर्चा के जिला महा मंत्री दशरथ सिंह कट्टा , राम किशन मेहसन, पंकज मेहसन, दलसुख जी, कमलेश गेहलोत , कन्नेयालाल लाखेरी, गुलाब सिंह परमार, संतोष परमार, जगदीश ननोलिया , जिला सोशल मिडिया प्रभारी मुकेश सिसोदिया आदि अजा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बेठक का संचालन प्रेम बसोड व आभार दशरथ सिंह कट्टा द्वारा माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×