अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत जिला झाबुआ इकाई-थांदला की नवीन सत्र 2023-24 शा.महाविद्यालय थांदला की कार्यकारिणी घोषित।
परवलिया@उमेश पाटीदार
छात्र नेता प्रताप कटारा ने कहा महाविद्यालय थांदला में बीएससी संचालित से लेकर नवीन भवन बनाने की बड़ी भूमिका में एबीवीपी की मांग पूरी हुई।जिसमें काॅलेज कैम्पस अध्यक्ष विजय जी भाबोर, काॅलेज कैम्पस मंत्री आयुष जी कटारा, उपाध्यक्ष अश्विन जी डामोर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी दायित्वों घोषणा की गई।छात्र नेता प्रताप कटारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा एबीपीवी दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर काम करने वाला एकमात्र देश का छात्र संगठन है, इसलिए एबीवीपी में पद नहीं छात्रों को दायित्व दिये जातें हैं, छात्र अपनी शिक्षा के साथ-साथ छात्र हित में विद्यार्थीयों की आवाज को बुलंद करने के लिए छात्र शक्ति के रूप में विद्यार्थीयों को एक मंच देती है,अभाविप केवल छात्रों के लिए नहीं अपितु समाज पर आएं संकट की घड़ी में समाज के लिए मदद करने वाला संगठन है, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विकास भूरिया ने बताया जब हम महाविद्यालय परिसर में आते हैं, उस समय छात्रों को प्रवेश से लेकर परीक्षा फॉर्म और परिणाम जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी नहीं होती है,उस समय छात्रों को एबीवीपी मार्गदर्शन कर छात्रवृत्ति आवास भत्ता विषयों पर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए एबीपीवी के कार्यकर्ता कैंपस परिसर में बड़ी संख्या में आंदोलन प्रदर्शन कर विद्यार्थियों की समस्याओं का हल करवाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराकर उन समस्याओं का समाधान करते हैं, पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नवीन सत्र की कार्यकारिणी घोषित की उपाध्यक्ष शिव सिंगाड़िया उपाध्यक्ष राहुल भूरिया सह मंत्री मनीष प्रजापत शुभम नायक पूजा मैडा पंकज अमलियार कला मंच प्रमुख कृतिका डामर सह प्रमुख खुशी सकवाल एसएफडी प्रमुख ओम खड़िया सह प्रमुख देवजी अमलियार एसएफएस प्रमुख चंद्रपाल राठौर सह प्रमुख सुजैन डामोर जनजाति छात्र कार्य प्रमुख अमर सिंह गरवाल सह प्रमुख गोविंद भाबोर सोशल मीडिया प्रमुख राजू डांगी क्रीड़ा प्रमुख रतन सिंह खड़िया महाविद्यालय प्रमुख राहुल खड़िया महाविद्यालय सह प्रमुख तृप्ति पंवार संकाय प्रमुख करण मुनिया पूष्पा डामोर बीएससी संकाय प्रमुख रवि डामोर सह प्रमुख खुशी राठौर बीकॉम संकाय प्रमुख दामिनी धानक बीकॉम सह प्रमुख मिषबा खान एम ए संकाय प्रमुख भारत मंडोत कार्यकारिणी सदस्य सोनू राणा बामनिया विजय हटीला राशिद खराडी राजधमन अनिल गरवाल हिमांशी पांचाल मनीष मोहित वर्मा ऋषि खराड़ी मुस्कान शेख दिशा पडियार कशिश पंवार निशा चावड़ा पपीता डामोर संख्या में छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में उपस्थित रहे वह नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओं को सभी ने मिलकर माला पहनकर बधाई शुभकामनाएं दी।एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अवसर पर नगर उपाध्यक्ष प्रफुल्ल धामनीया नगर सह मंत्री कपीश मेडा जिला एसएफडी प्रमुख अजय भाबोर नगर एसएफडी प्रमुख विजय पाटीदार नगर एसएफएस प्रमुख प्रियांशु अड़ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।