Uncategorized
अलग-अलग टुकड़ों में कटा और जला हुआ मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, झाबुआ एसपी मौके पर पहुंचे।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ जिले का कल्याणपुरा थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर फूलमाल मार्ग के समीप एक गड्ढे में एक अर्द्धजली लाश मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई हैं , शव किसी युवक का नजर आ रहा है। मौके पर युवक के हाथ और पैर अलग-अलग कटे हुए पड़े हैं। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर झाबुआ एसपी अगम जैन भी पहुंचे साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।