Uncategorized
अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 597 आप लाइन पर ट्रैक पुनः धंसा।
आज रात अगर भारी वर्षा होती है, तो ट्रैक को अधिक प्रवाहित करेगी।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
अमरगढ़ पंच पिपलिया में ट्रेक सुधार कार्य 500 मजदूर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में आधुनिक मशीनों के साथ दिन-रात युद्ध स्तर से रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। परंतु आज फिर मंगलवार को रिपेयर किए गए ट्रैक पुनः दोपहर में धंसने की बात सामने आ रही है। जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हो रही है। यदि आज रात को तेज बारिश होती है। सुधर गया ट्रैक को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।
सूत्रों की माने तो सुधरे गए ट्रैक से करीब 8 से 10 रेलगाड़ी गुजरी है। यदि ट्रेन के जाते वक्त यह धंसने की घटना होती तो जन हानि भी हो सकती थी।खेर अभी अधिकारी तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।