अनाज की दुकान में सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दिया चोरी की घटना को अंजाम।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया मे बीती रात अनाज की एक दुकान में चोरोंने पड़े शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें कई कुंटल अनाज चोरी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है ।
बामनिया के खवासा नाके,नरेला रोड पर अनाज की दुकान गायत्री इंटरप्राइजेज (यशवंत अग्रवाल) बीती रात दुकान की शटर तोड़ कर दुकान के पास ही किसी वाहन के अंदर अनाज की बोरियां बहर कर चोरों ले गए।
इसके पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल तोड़ दी। वहीं दुकान के पीछे भी सेंध लगाने की कोशिश की गई। अनाज की दुकान के पास खेत में भी कई सारे अनाज से भरी बोरी सुबह तक पड़ी हुई देखी गई।
फिलहाल मौके पर बामनिया पुलिस पहुंच कर विवेचना की जा रही है।
दुकानदार के पहुंचने पर नुकसानी का अंदाजा लगाया जाएगा।