Uncategorized

अनाज व्यापारी से हुई लूट..बदमाशो ने सुबह 9 बजे करीब घटना को दिया अंजाम…व्यापारी सुनील सोनी हुआ गंभीर घायल..पेटलावद थाना क्षेत्र के रूपगढ़-गोपालपुरा मार्ग पर हुआ हादसा।

पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट

पेटलावद जनपद की ग्राम रूपगढ़ – झाबुआ रोड पर गोपालपुरा के पहले नहर के पास व्यापारी सुनील कुमार माणकलाल सोनी को तीन लोगों ने मोटर साइकिल से ओवरटेक करके गाड़ी से टक्कर मार के गिरा दिया। इसके बाद लोहे की सरिया से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।व्यापारी सुनील के पास की समस्त नगदी से भरा झोला सहित अन्य सामान लूटकर भाग निकले हैं। फिलहाल कितनी लूट हुई यह जानकारी नहीं आई है।

व्यापारी सुनील सोनी को गंभीर घायल अवस्था में पेटलावद शासकीय अस्पताल लाया गया है। उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×