अंचल में कल शाम से बारिश का दौर हुआ शुरू।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप अंचल में कल शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ जो रविवार शाम तक जारी था फसलों को पानी की जरुरत होने लग गई थी सोयाबीन की फसल में फुल आने लग गये है साथ ही मक्का की फसल में भी मांजर मुच्छा आ गए है ऐसे में दोनों फसलों को पानी की जरूरत हो रही थीं बारिश होने पर इन फसलों में जाना आ गई है अभी तक क्षेत्र में फसलों की स्थिति काफी अच्छी लग रही है ऐसा लग रहा है मानो ऊपर वाला इस बार मेहरबान है कि जब फसलों को पानी की जरूरत होती है तीन चार दिनों में बारिश हो जाती है आज की बारिश से गांव में लगने वाला हाट बाजार भी प्रभावित हुआ दुकानदारों का सामान वैसा का वैसा पड़ा रहा क्योंकि बारिश की वजह दुर दराज के ग्रामीण खरीददारी करने नहीं पहुंचे।